Responsive Ads Here

Government Scheme 2020 [Rajasthan Government]


*राजस्थान_सरकार की आमजन के लिए प्रमुख कल्याणकारी_योजनाएं*

1. ऐसी महिलाएं जिनकी आयु 55 वर्ष या जन्मतिथि 01/01/1965 या इससे अधिक है, और पुरूष जिनकी आयु 58 वर्ष या जन्मतिथि 01/01/1962 या इससे ज्यादा है, वे ई मित्र पर भामाशाह कार्ड (31 मार्च 2020 बाद जन आधार कार्ड) ले जाकर वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन करें। उन्हें राज्य सरकार की तरफ़ से प्रतिमाह  750 रुपए पेंशन देय हैं। 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह। (आय सीमा - 48000 )

2. विधवा महिलाएं अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और भामाशाह कार्ड (31 मार्च 2020 बाद जन आधार कार्ड) ई मित्र पर ले जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकती हैं। पेंशन राशि 60 से कम आयु पर 750 प्रतिमाह, 60 से 74 वर्ष -1000 प्रतिमाह तथा 75 से अधिक आयु की विधवा महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह।

3. विशेष योग्यजन ई मित्र पर जाकर अपना पंजीकरण करावें और चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर प्रमाण पत्र बनवाएं। उसके आधार पर 40% से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन पेंशन और 5 लाख रुपए तक के स्वरोजगार ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. विधवा/ तलाकशुदा/ परित्यक्ता/ कुष्ठ रोगी/ HIV पीड़ित/नाता जाने वाली माँ के बच्चे, अनाथ बच्चे, और आजीवन कारावासी या विकलांग महिला-पुरुष के बच्चे अगर स्कूल जाते है तो उनके बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ें। इसके तहत सरकार की ओर से 0 से 5 साल तक आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह और 6 से 18 साल तक के स्कूली बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलते है।

5. किसी भी महिला या पुरुष के पास खेती की जमीन है या वह किसान है तो ई मित्र पर बैंक, भामाशाह और जमीन के दस्तावेज ले जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन कर तीन किश्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष प्राप्त कर सकता है।

6. किसी भी योग्य राशन कार्ड के धारक को 2 रुपये किलो वाले सरकारी गेंहू नही मिलते है तो वो ई मित्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा फॉर्म भरवा सकते हैं ।

7. जिन किसानों के जमीन है वो सोसायटी से अल्पकालीन ऋण आवेदन भी कर सकता है ।

8. मजदूर वर्ग के लोग श्रम हिताधिकारी कार्ड बनवा कर रखें उनको उसमें हिताधिकारी कार्ड की कई प्रकार की योजनाओं जैसे शुभ शक्ति योजना, छात्रवृति योजना, प्रसूति सहायता और हिताधिकारी की असामयिक मृत्यु होने पर मृत्युदावा के अलावा बहुत से लाभ मिलते हैं।

9. विधवा महिला या BPL महिला/ पुरुष अपनी दो पुत्रियों के विवाह के लिए सहयोग-उपहार योजना के तहत आवेदन करके 20000 से 40000 रुपए प्राप्त कर सकते है ।

10. बोर्ड कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं गार्गी पुरस्कार और स्कूटी योजना का लाभ ले सकती हैं।

11. बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज  जैसे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आय प्रमाण पत्र आदि समय पर बनाकर रखें ताकि एन वक्त पर इनके लिए भागना नही पड़े।

12. अपने बच्चों के 18 वर्ष पूर्ण होते ही BLO के पास तय दस्तावेज जमा करवा कर वोटर कार्ड बनाएं ताकि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।

13. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के नाम मुख्यमंत्री आवास योजना में जुड़वाएं ताकि उन्हें फायदा मिल सके।

14. पेंशनधारक अपनी पेंशन की राशि के बारे में जागरूक रहें। समय पर पेंशन निकालें इसमें तीन महीने से अधिक देर न करें। अपने बैंक खाते में नाॅमिनी का उल्लेख अवश्य करें।
पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन दूसरे न उठाएं।

15. एटीएम कार्ड धारक अपने एटीएम से नियमित अंतराल में ट्रांजेक्शन करते रहें ताकि उसमें दुर्घटना बीमा का लाभ मिले जो दुर्घटना के समय क्लेम करने के लिए आवश्यक है। अपने एटीएम के नम्बर और पासवर्ड किसी को फोन पर न बताएं।

16. जिनके बैंक में खाता है वे अपने खाते में प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का फॉर्म भर कर 12 रुपये, 330 रुपये, और 500 रुपये प्रति वर्ष में एक अच्छा दुर्घटना बीमा ले सकते है।

17. ऐसी बेटियां जिनका जन्म 2010 या उसके बाद में हुआ है उनके माता-पिता अपनी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा कर एक तय राशि हर माह जमा करवा सकते है। इसमे 14 वर्ष तक पैसे भर कर 21 वर्ष बाद तय राशि मिलेगी जो उसके पढ़ाई-लिखाई/कोचिंग/विवाह काम आएगी।

18. जो म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है वो SBI ओर अन्य बैंकों से SIP (स्माल इन्वेस्टमेंट प्लान )ले सकते है इसकी जानकारी अपनी बैंक  ब्रांच में जाकर ले सकते है ।

29. विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत पुनर्विवाह करने वाली विधवा महिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 51000 रुपए की राशि प्राप्त कर सकती हैं।

20. 40% से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन अपने विवाह पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सुखद विवाह योजना के तहत 50000 रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

(नोट- यह केवल संकेतांक है। आवेदन से पूर्व सम्बन्धित विभाग से नियमों की पूरी जानकारी लेकर ही आवेदन करें।)
कृपया यह जानकारी सभी जरूरमंदों तक पहुँचाएं ताकि वे सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

No comments:

Post a Comment