Responsive Ads Here

राजकीय कर्मचारी अपनी गवर्नमेंट ईमेल कैसे बनाए | How to Create Raj Mail Email Account [Rajmail] Rajasthan Government E Mail ID Kaise Banaye

              How To Make Government E Mail Address

                     कार्मिक स्वयं की या राजकीय आफिस या स्कूल 
]
की ईमेल ID राज्य सरकार के आदेशानुसार 01-07-2020 से gmail,yahoo , rediffmail के स्थान पर नया डोमेन username@rajasthan.gov.in या username@rajasthan.in पर कैसे बनाएं?
                                 

उत्तर:-*1⃣सर्वप्रथम अपनी SSO ID को लॉगिन करें।*

                                                   https://sso.rajasthan.gov.in

⏩लॉगिन करने के बाद Govt.apps(G2G)👤➕पर क्लिक करें।

इसपर क्लिक करने पर SIPF और अन्य ACTIVE APPS दिखाई देंगे।यदि अन्य एप्प्स दिखाई नही दें तो आप Other Active Apps पर क्लिक करने पर बहुत सारे ऍप्स दिखाई देंगे।उनमे से Email Request पर क्लिक करना है।या सर्च बॉक्स⚪ में Email Request लिखकर सर्च करें।


इसमे आपकी सभी सूचनाएं ऑटोफिल ही आएंगी।केवल आपको नीचे की तरफ सेवानिवर्त्ति तिथि को कैलेंडर पर क्लिक करके चुनें।
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

Single User और Bulk में से सिंगल को ही चुनें।Bulk को चुनने पर आपको एक एक्सेल फ़ाइल डाउनलोड करने के बाद सभी कार्मिकों की सूचना फीड कर पुनः अपलोड करने पर एक ही आफिस के सभी कार्मिकों की मेल ID एक साथ जेनेरेट हो जायगी।


इसके बाद आपको नीचे की तरफ तीन मेल ID सिस्टम के द्वारा पहले से ऑटोफिल दिखाई देंगी।इनमे से दो को रखना जरूरी है।
आप इनमें एडिट भी कर सकते है।परंतु DOMAIN नाम मतलब@rajasthan.gov.in में कोई बदलाव नही कर सकते है।
जैसे यदि आपकी पहले email Id vinodbudaniachem@gmail.com थी तो अब इस ईमेल ID को आप govt ID बनवाने के लिए आपके SSO लॉगिन के ईमेल रिक्वेस्ट में पहले से आपके नाम के अनुसार एक नंबर पर दी गई ईमेल ID को एडिट करके vinodbudaniachem.edu@rajasthan.gov.in कर दें।

नोट:-समस्त शिक्षा विभाग के कार्मिकों और स्कूल की ईमेल ID में शिक्षा का अंग्रेजी रूपांतरण EDU होगा।
नीचे Detail या Comments में आपको लिखना होगा।
Greeting Sir/Madam
 
Please create my new email ID on your New Domain@rajasthan.gov.in
      Thanks.




इसके बाद एक नीचे की घोषणा में चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके Submit कर दें उसी दिन या अगले दिन आपकी मेल ID बन जाएगी और आपके मेल और मोबाइल पर मैसेज आ जायगा।
आपकी बनी नई मेल ID और पासवर्ड Email Request में ही नीचे की Status में दिखाई देगी।
इसके बाद आप इसे मेल id को
                                                                     निम्न लिंक से खोलें





                                        https://mail.rajasthan.gov.in/owa/auth/logon.aspx

यदि आपको यही मेल ID SSO लॉगिन में दी गई RAJMAIL पर खोलनी हो तो rajmail पर क्लिक करें इस मेल पर आपकी Email ID
rjcr2012...….@rajasthan.in By Default बनी हुई है।

इसमे compose पर क्लिक करने के बाद from में rjcr2012...@rajasthan.in पर क्लिक करने पर ऐड id का विकल्प आयगा।इस पर क्लिक करने पर अपना नाम और @rajasthan. gov. in वाली भरें।इसके बाद उस id पर वेरीफाई कोड आयगा।जिसका लिंक ऊपर दिया है।उससे लॉगिन करके वह संख्या rajmail में भर दें।इस प्रकार राजमैल में आपकी दो ID बन जाएगी।जी।


उत्तर:-2  ऊपर दी गई विधि से सर्प्रथम संस्थान प्रधान की sso लॉगिन में Email Request की सहायता से मेल ID Generate करवाएं।उसके बाद पुनः Sso लॉगिन करके इस पर क्लिक करने पर SIPF और अन्य ACTIVE APPS दिखाई देंगे।यदि अन्य एप्प्स दिखाई नही दें तो आप Other Active Apps पर क्लिक करने पर बहुत सारे ऍप्स दिखाई देंगे।उनमे से Email Request पर क्लिक करना है।या सर्च बॉक्स⚪ में Email Request लिखकर सर्च करें।
*******************************************************************************
इसमे आपकी सभी सूचनाएं ऑटोफिल ही आएंगी।केवल आपको नीचे की तरफ सेवानिवर्त्ति तिथि को कैलेंडर पर क्लिक करके चुनें।
********************************************************************************

              Single User और Bulk में से Single User को ही चुनें।

👉इसके बाद आपको नीचे की तरफ तीन मेल ID सिस्टम के द्वारा पहले से ऑटोफिल दिखाई देंगी।इनमे से दो को रखना जरूरी है।
आप इनमें एडिट भी कर सकते है।परंतु DOMAIN नाम मतलब@rajasthan.gov.in में कोई बदलाव नही कर सकते है।

नोट:-संस्था या स्कूल की ID को आसान तरीके से याद रखने के लिए पूर्व की मेल ID को ही अपडेट करवाएं।
जैसे यदि आपकी पहले email Id gsssadsisar@gmail.com थी तो अब इस ईमेल ID को आप govt ID बनवाने के लिए आपके SSO लॉगिन के ईमेल रिक्वेस्ट में पहले से आपके नाम के अनुसार एक नंबर पर दी गई ईमेल ID को एडिट करके gsssadsisar.edu@rajasthan.gov.in कर दें।
नोट:-समस्त शिक्षा विभाग के कार्मिकों और स्कूल की ईमेल ID में शिक्षा का अंग्रेजी रूपांतरण EDU होगा।
नीचे Detail या Comments में आपको लिखना होगा।

Greeting Sir/Madam

  Please create my school or office new email ID on your New Domain @rajasthan.gov.in
 Thanks.

इसके बाद एक नीचे की घोषणा में चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके Submit कर दें उसी दिन या अगले दिन आपकी मेल ID बन जाएगी और आपके मेल और मोबाइल पर मैसेज आ जायगा।
आपकी बनी नई मेल ID और पासवर्ड Email Request में ही नीचे की Status में दिखाई देगी।
इसके बाद आप इसे मेल id को
निम्न लिंक से खोलें
https://mail.rajasthan.gov.in/owa/auth/logon.aspx

No comments:

Post a Comment