Responsive Ads Here

5th Board EXAM Form

5वीं बोर्ड परीक्षा की आवेदन तिथि 14 मार्च तक बढ़ाई

किसी बच्चे के आवेदन नहीं कर पाने पर संस्था प्रधान होंगे जिम्मेदार, आदेश जारी

अधिकांश बच्चों के आवेदन नहीं करने के कारण आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है

2 साल बाद 5वीं क्लास की भी बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने 5 मार्च तारीख घोषित की थी, लेकिन इस अवधि में प्रदेश के लाखों बच्चे आवेदन नहीं कर पाए। इसको देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग निदेशालय की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिन बढ़ाकर 14 मार्च कर दी है। अब तक आवेदन करने से वंचित रहे स्टूडेंट आवेदन कर बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते है।

प्रदेश में दो साल से कोरोना का प्रकोप होने से शिक्षण कार्य भी काफी प्रभावित रहा। इस दौरान 5वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा नहीं हुई है। अब हालात सामान्य है तो प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर इस साल 5वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ है और इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। निदेशालय की आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च तक अधिकांश बच्चे आवेदन ही नहीं कर पाए। इसे देखते हुए निदेशालय की ओर से आवेदन करने की तारीख 14 मार्च तक बढ़ा दी है। इसके आदेश शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक पालाराम मेवता ने जारी कर दिए हैं। पंजीयक मेवता ने अपने आदेश में साफ कहा कि इस अवधि में आवेदन करने से कोई बच्चा रह जाता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।

आवेदन की तारीख 14 मार्च तक बढ़ा दी है

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार जैन ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस साल 5वीं बोर्ड की परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए बच्चों से आवेदन भरवाए जा रहे हैं। पहले आवेदन की तारीख 5 मार्च थी, लेकिन ज्यादातर बच्चों के आवेदन नहीं कर पाने के कारण आवेदन की तारीख 14 मार्च तक बढ़ा दी है।


No comments:

Post a Comment