शत प्रतिशत निस्तारण के लक्ष्य के साथ जिले से विद्यालयों से मांगी ‘विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा’ के दावों की जानकारी*
*बाल दिवस बीमा सुरक्षा सप्ताह का समापन 22 को*
जयपुर, ।
राजस्थान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा 14 से 22 नवम्बर तक मनाए जा रहे बाल दिवस बीमा सुरक्षा सप्ताह’ के अन्तर्गत जिले में सभी विद्यालयों से विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत प्रक्रियाधीन दावों की जानकारी मांगी गई है ताकि प्राप्त होने वाले दावों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जा सके।
जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं बीमित हैं। राजस्थान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा संचालित विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सभी प्रकार की दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु अथवा किसी अंग की स्थायी क्षति के जोखिम को वहन किया जाता है।
ऎसे शत प्रतिशत दावों के निस्तारण के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर दावों की जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें उनके अधीनस्थ विद्यलयों ने विद्यार्थियों के दुर्घटनाके प्रकरणों के सम्बन्ध में निर्धारित दावा प्रपत्र पूर्ति करवाकर दस्तावेजों के साथ बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जिला कार्यालय में अविलम्ब प्रेषित करने को कहा गया है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक श्री आनन्द स्वरूप ने बताया कि विभाग द्वारा 14 नवम्बर 1996 से लगातार विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत दुर्घटना के कारण विद्यार्थी की मृत्यु होने पर 1 लाख रुपए तथा किसी अंग की पूर्ण अथवा आंशिक स्थायी क्षति होने की स्थिति में पॉलिसी नियमानुसार विद्यार्थी के अभिभावक को विभाग के जिला कार्यालय द्वारा भुगतान किया जाता है। साथ ही दुर्घटना के कारण विद्यार्थी के अस्पताल में 24 घंटे से अधिक समय तक भर्ती रहने पर इलाज के बिलों के आधार पर 5 हजार रुपए तक की राशि के पुनर्भरण का प्रावधान भी इस योजना में सम्मलित है। बाल दिवस बीमा सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत प्रक्रियाधीन दावों तथा अभियान के तहत प्राप्त होने वाले दावों के क्षत प्रतिशत निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।
[22/11, 7:26 am] +91 99828 00391: *उदयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन
*एकलव्य की भांति लक्ष्य का संधान करें - जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री
जयपुर, ।
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय मॉडल विद्यालयों व छात्रावासों के विद्यार्थी न सिर्फ खेल में अपितु शिक्षा के क्षेत्र में भी एकलव्य की भांति अपने लक्ष्य का संधान करें तथा अपना व क्षेत्र का नाम रोशन करें।
राज्यमंत्री श्री बामनिया बुधवार को उदयपुर के खेल गांव में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमें जीवन में प्रतिस्पर्धा, आपसी सौहाद्र्र और अनुशासन सिखाती है, ऎसे में हर विद्यार्थी को इससे सीखकर अपने जीवन का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने शैक्षिक विकास करने का आह्वान भी किया।
राज्यमंत्री बामनिया ने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग विद्यार्थियों को कॅरियर विषयक जानकारी प्रदान करने के लिए ग्रीष्मकालिन आवासीय कॅरियर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है वहीं जल्द ही जयपुर में प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रशासनिक सेवाआें में जाने के सपने को पूरा करने के लिए हॉस्टल की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे प्रतिशतांक लाने वाले विद्यार्थियों को भारत भ्रमण करवाने की भी योजना प्रस्तावित है।
इससे पूर्व राज्यमंत्री बामनिया ने ध्वजारोहण के साथ मौजूद खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और तीर कमान से लक्ष्य संधान कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया वहीं मधुवन आश्रम छात्रावास की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
इस मौके पर टीएडी आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि दो दिवसीय इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित 18 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में से छात्राओं के 5 व छात्रों के 13 दलों में 400 से अधिक जनजाति खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में तीरंदाजी, वॉलीबाल, फुटबाल, तैराकी, खो-खो, कबड्डी, हेण्डबाल, एथलेटिक्स, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में विजेता दल राष्ट्रीय स्तर
पर भोपाल में 9 दिसंबर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
शुभारंभ समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने खिलाड़ियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा इन योजनाओं से शिक्षा व खेल कौशल में अभिवृद्धि का आह्वान किया। उन्होंने प्रतियोगिता में खेलभावना से खेलने का भी आह्वान किया। अतिरिक्त आयुक्त रामजीवन मीणा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की।
समारोह में टीएडी परियोजना अधिकारी गीतेश्री मालवीय, टीआरआई के निदेशक दिनेश जैन व बाबूलाल कटारा, सुखेर थाने से पुलिस अधिकारी कर्मवीरसिंह और बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और प्रदेशभर के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय से पहुंचे खिलाड़ी मौजूद थे।
[22/11, 7:26 am] +91 99828 00391: *RPSC: गणित विषय की काउंसलिंग, अभ्यर्थी करा रहे जांच*
*वरिष्ठ अध्यापक की द्वितीय चरण काउंसलिंग 25 से*
*विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हुए हैं।*
अजमेर.
वरिष्ठ अध्यापक (sr. teacher exam)(माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण अभ्यथर्थियों की काउंसलिंग जारी है। गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) में गणित (maths) विषय (नॉन टीएसपी)के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। दो दिन में इस विषय में 1521 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच हो रही है।
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की पात्रता की जांच के लिए विचारित सूचियां 29 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की जांच के लिए काउंसलिंग (counselling) चल रही है। बुधवार को पंजाबी के 212 , सिंधी के 10 उर्दू के 263 और गणित के 400 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई थी। गुरुवार को गणित विषय (maths) के करीब 1 हजार अभ्यर्थियों की जांच जारी है। विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हुए हैं।
*मेला लगा रहा आयोग में*
काउंसलिंग के चलते आयोग परिसर में मेले जैसा माहौल बना हुआ है। आयोग ने काउंसलिंग (counselling) में आए अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए टैंट-कुर्सियां लगाकर बैठने का इंतजाम किया है। आयोग परिसर (rpsc) के बाहर भी अभ्यर्थियों की चहल-पहल कायम है। इसके अलावा गेस्ट हाउस के पास नोटेरी पब्लिक को बैठाया गया है, ताकि शपथ-पत्र के लिए अभ्यर्थियों (aspirants) को परेशान नहीं होना पड़े।
*आगे का कार्यक्रम*
22 और 25 नवंबर की काउंसलिंग
अंग्रेजी (नॉन टीएसपी): पद-819, (100019-609272), कुल अभ्यर्थी (1860)
*अभ्यर्थियों ने दी उत्तरकुंजी पर दी आपत्ति*
जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2019 की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्ति दी। अंतिम दिन होने से अभ्यर्थी व्यस्त रहे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बीती 22 अक्टूबर को जनसंपर्क अधिकारी संवीक्षा परीक्षा कराई थी। इसकी उत्तर कुंजी पर बुधवार तक ऑनलाइन आपत्तियां (online grievance) मांगी गई थी। अंतिम दिन होने से अभ्यर्थी आपत्तियां देने में व्यस्त रहे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए आपत्ति शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) भी लिया गया।
[22/11, 7:26 am] +91 99828 00391: *केजीबीवी की करीब 10 छात्राओं की तबियत बिगड़ी, शिक्षिका लेकर पहुंची अस्पताल*
*खाने पीने में गड़बड़ी की जताई जा रही आशंका, जेएलएन अस्पताल के शिशु रोग विभाग में चिकित्सक ने लिखी दवाइयां*
अजमेर.
अजमेर के निकट तबीजी स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की करीब 10 छात्राओं की तबियत बिगडऩे पर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में उपचार करवाया गया। छात्राओं ने चिकित्सकों के समक्ष पेट दर्द व उल्टी की शिकायत बताई। प्रारंभिक जांच में खाने-पीने में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शिक्षिका ने इस संबंध में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी।
जेएलएन अस्पताल में गुरुवार दोपहर शिक्षिका छात्राओं को लेकर पहुंची। यहां शिशु रोग विभाग में चिकित्सक ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां लिखी। चिकित्सक के पूछने पर छात्राओं ने पेट दर्द व जी खराब होने की जानकारी दी। ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक ने छात्राओं को दवाइयां लिखी। इसी दौरान मीडिया के पहुंचने पर शिक्षिका ने छात्राओं को कुछ भी जानकारी नहीं देने की हिदायत दी। जिसपर छात्राएं एक-एक कर शिक्षिका के साथ रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार आवासीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रावास में खाने-पीने में गड़बड़ी होने पर छात्राएं बीमार हुई हैं।इस दौरान बच्चियों की तबियत ज्यादा खराब नहीं होने पर परामर्श व दवाइयां देकर स्कूल भिजवा दिया गया। इस संबंध में विद्यालय की प्रभारी से सम्पर्क का प्रयास किया मगर बात नहीं हो पाई।
[22/11, 7:27 am] +91 99828 00391: *शिक्षकों ने किया प्रदर्शन*
बीकानेर.
राजस्थान ऐलीमेन्ट्री एण्ड सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में 20 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए गए। बीकानेर में प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिक्षकों की मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम 20 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम एएच गौरी को सौंपा। जिला मंत्री श्यामसुंदर बिश्नोई ने बताया कि ज्ञापन में संघ की ओर से राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से जनवरी 2020 में प्रस्तावित स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षाए 18 की तिथि आगे बढ़ाते हुए जुलाई अगस्त 2020 में करवाई जाए जिससे बीएलओ एवं चुनावों में लगे लाखो शिक्षकों को अध्ययन का समय मिल सके।
केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्यकर्मियों का 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाने आदि की मांग की गई। जिला महिला मंत्री शालिनी शर्मा ने कहा कि सीधी भर्ती पर तृतीय श्रेणी का जिला एवं वरिष्ठ अध्यापक का अंतर मंडल स्थानान्तरण पर वरिष्ठता का विलोपन नहीं हो, साथ ही तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण किए जाए।ज्ञापन देने वालों में जिला संगठन मंत्री भावना मक्कड़, गुलशन, जिला प्रवक्ता विनयसिंह सेंगर, गोपाल शर्मा आदि भी शामिल थे।
[22/11, 7:27 am] +91 99828 00391: *समग्र शिक्षा अभियान के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो के डालने के मामले में शिक्षक एपीओ*
*सीबीईईओ ने की कार्रवाई, अब डीईओ की बारी*
बांसवाड़ा.
सीबीईईओ ने मंगलवार को आनंदपुरी ब्लॉक शिक्षा के अधीन शिक्षक को अश्लील वीडियो मामले में एपीओ कर मुख्यालय बांसवाड़ा कर दिया है। दो दिन पहले ही राजकीय उप्रावि खुटा मुंद्री के शिक्षक थावरचंद डामोर ने समग्र शिक्षा अभियान आनंदपुरी के आधिकारिक वाट्सअप ग्रुप में एक अश्लील वीडियो डाल दिया था। वीडियो डालने के बाद पूरे ग्रुप में हंगामा मच गया। इस मामले में सोमवार को आनंदपुरी ब्लॉक की शिक्षिकाओं ने सीबीईईओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। ब्लॉक की ओर से शिक्षक को एपीओ करने के बाद मुख्यालय पर डीईओ प्रारंभिक की ओर से मामले की जांच की जाएगी। अंतिम कार्रवाई डीईओ की ओर से की जाएगी। इस मामले में सीडीईओ एंजीलिका पलात ने बताया कि डीईओ प्रारंभिक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं सीबीईईओ ने शिक्षक को एपीओ कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई मुख्यालय से की जाएगी।
[22/11, 7:27 am] +91 99828 00391: *राजस्थान की सरकारी स्कूलों में 17 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपए में होगी बालसभाएं
*सरकार ने बालसभाओं को लेकर वित्तीय प्रावधान तय किए*
बांसवाड़ा.
सरकारी स्कूलों में हर माह में तीन बार होने वाली बालसभाओं की कीमत 17 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपए है। सरकार ने हाल ही में बालसभाओं के लिए वित्तीय प्रावधान तय किया है। अब तक बालसभाओं का आयोजन स्कूल की ओर से गांव के चौराहे पर किया जाता था और कुछ स्कूलों की ओर से गांव में ही किसी के घर पर होती थी। हालांकि कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा, लेकिन अब सरकार की ओर से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल की बाल सभा के लिए एक साल में 10 बालसभाओं का तीन हजार रुपए का बजट दिया जाएगा और माध्यमिक स्तर पर एक साल में चार बाल सभाओं के लिए 1200 रुपए की राशि दी जाएगी।
प्रदेश में प्रारंभिक की स्कूलें 52 हजार 539, बजट 15 करोड़ 76 लाख : -स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोराड के अनुसार प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के अधीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या 52 हजार 539 है और इसके लिए बजट का प्रावधान 15 करोड़ 76 लाख 17 हजार रुपए का किया है। इसी तरह से माध्यमिक सेटअप की 14 हजार 27 विद्यालयों में बालसभाओं के लिए 1 करोड़ 68 लाख 32 हजार रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि विभागीय खातों में जमा कराई जाएगी और कार्यक्रम आयोजित होने के बाद इसके उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराना संस्थाप्रधान के लिए अनिवार्य होगा। सरकार के आदेश के बाद स्कूलों में बाल सभाएं तो शुरू हो गई है, लेकिन महज औपचारिक ही हो रही है। किसी ने कर दी तो ठीक है, नहीं की तो भी ठीक है। हालांकि प्रशासन की ओर से इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। बाल सभा का आयोजन बांसवाड़ा जिले मे 2510 प्रारंभिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में और 418 माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में होगा। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 75 लाख 30 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं माध्यमिक के लिए 5 लाख 16 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
[22/11, 7:27 am] +91 99828 00391: *वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 5 जनवरी को*
*परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया लेगा*
भीलवाड़ा।
Commerce talent search exam देश में कॉमर्स की पढाई को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच वाणिज्य प्रतिभा खोज टेस्ट होगा। परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया लेगा।
Commerce talent search exam कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक तक के विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क है। यह 25 दिसम्बर तक ऑनलाइन ही जमा होगी। इसके बाद 31 दिसम्बर तक 150 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। 5 जनवरी 2020 को पहले स्तर की परीक्षा ऑनलाइन होगी। शाखा अध्यक्ष आलोक पलोड़ ने बताया कि प्रथम स्तर में पास विद्यार्थियों के दूसरे स्तर की परीक्षा 19 जनवरी को सीए संस्थान के अधिकृत केन्द्रों पर ऑनलाइन होगी।
शाखा सचिव दिनेश सुथार ने बताया कि भारत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख व द्वितीय को 50 हजार तथा तृतीय को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य २०० विद्यार्थियों को 500 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
[22/11, 7:27 am] +91 99828 00391: *विद्यालय में छात्रों के गुट भिड़े, एक घायल, विद्यालय की प्रिंसीपल ने लगाया आरोप, राजनीति के चलते बाहरी लोग खराब कर रहे स्कूल का माहौल*
प्रतापगढ़.
शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्कूली बच्चों केे दो गुटों में मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि विद्यार्थियों में आपस पथराव हो गया।इसमें एक छात्र को चोट भी लगी, जिसे तीन टांके आए हैं। पुलिस व संस्था प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले स्कूली विद्यार्थी व शहर के मालीखेड़ा के कुछ विद्यार्थियों में विवाद हो गया था।इस विवाद गुरुवार को सुबह हाई स्कूल ग्राउंड तक पहुंच गया।यहां दो छात्रों े के दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई और छात्र आपस में पथराव करने लगे।इसके चलते एक छात्र को चोट लग गई। जिसे जिला चिक्तिसालय में भर्ती करवाया गया जहां उसे तीन टांके आए हैं। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के खिलाफ रिपोर्ट दी हैं। एएसआई संजय कुमार ने बताया कि एक नामजद छात्र सहित पांच जनों पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया हैं।
*प्रधानाचार्य ने लगाया आरोप, स्कूल मेें बाहरी लोग कर रहे राजनीति*
विद्यालय की संस्थाप्रधान सुमन मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति के चलते स्कूल का माहौल खराब करवाया जा रहा हंै। विद्यालय में 1200 से अधिक बच्चे है। लेकिन इसकी तुलना में स्टाफ कम हैं। इन्हें संभालने में परेशानी आती हैं। विद्यालय में पीटीआई भी नहीं हैं। विद्यालय में एक पीटीआई भी लगे हुए थे लेकिन राजनीति के चलते उनका भी ट्रांसर्फर कर दिया गया। मैंने उन्हें रिलीव नहीं किया तो पीटीआई का छह माह का वेतन रोक लिया गया। इस कारण मुझे उन्हें रिलीव भी करना पड़ा।
संस्थाप्रधान मीणा ने कहा कि राजनीति के चलते मेरा भी बिना किसी ठोस कारण के तबादला कर दिया, लेकिन मैंने कोर्ट से स्टे लाकर अपना ट्रांसफर रूकवाया है और बुधवार को ही फिर से स्कूल ज्वाइन किया है। इसी के चलते एक तरफ विद्यालय में लगातार स्टाफ कम किया जा रहा है वहीं स्कूल का माहोल खराब करने के लिए यह काम बच्चों की ओर से करवाए जा रहे हैं।
लड़ाई में सारे बच्चें होस्टल के
प्रधानाचार्य मीणा ने यह आरोप भी लगाया कि यह बच्चें हॉस्टल के ही है। यह स्कूल भी अलग-अलग आते थे लेकिन गुरुवार को इस मामले को लेकर तीनों हॉस्टल के बच्चे एक साथ स्कूल आए थे। बच्चों के द्वारा स्कूल का माहौल खराब करने के लिए इन्हे किसी ने उन्हें भडक़ाया है।

No comments:
Post a Comment