75% से अधिक नंबर आने पर विद्यार्थी को सरकारी कॉलेज में मिलेगी फ्री शिक्षा
सीकर
प्रदेश सरकार ने अब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों काे स्कूली के साथ काॅलेज शिक्षा भी निशुल्क देने की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए विद्यार्थियों काे माध्यमिक- उच्च माध्यमिक में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने हाेंगे। इसके बाद ही विद्यार्थियों काे उच्च शिक्षा के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन वार्षिक अाय भी पांच लाख रुपए से अधिक नहीं हाेनी चाहिए।
राज्य सरकार के अनुसार शिक्षण सत्र 2018-19 में माध्यमिक- उच्च माध्यमिक कक्षाओं में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक लाने वाले मध्यम अाय वर्ग के विद्यार्थियों काे सरकारी काॅलेजाें में प्रवेश मिलेगा।अपा।
एेसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी अगले पांच साल तक यानी स्नातकाेत्तर तक नियमित विद्यार्थी के रूप में निशुल्क पढ़ सकेंगे।

No comments:
Post a Comment