पाली, सिरोही व जालोर के 70 वरिष्ठ अध्यापकों के खिलाफ नोटिस जारी
पाली, ।
स्कूल शिक्षा मण्डल पाली में वर्ष 2017-18 में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में निर्धारित मापदण्ड से न्यूनतम परिणाम देने वाले वरिष्ठ अध्यापकों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए गए है।
संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में जिन वरिष्ठ अध्यापकों का कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदण्ड से न्यून रहा हैं पाली मण्डल से कुल 70 वरिष्ठ अध्यापको के खिलाफ कार्यवाही आरंभ करते हुए उनको आरोप पत्र जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में जालोर जिले के 44, पाली जिले के 3 एवं सिरोही जिले के 23 वरिष्ठ अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित वरिष्ठ अध्यापकों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पन्द्रह दिन का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि के पश्चात नियमों में किए गए प्रावधानानुसार इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी साथ ही कार्यालय स्तर से वर्ष 2018-19 के लिए भी सूची तैयार कर उनके विरूद्ध सीसीए 17 के तहत कार्यवाही आरंभ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment