वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड परीक्षा 2018: द्वितीय चरण की काउंसलिंग 3 दिसंबर तक6010 अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग, 2740 पदों के लिए
अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 (टीएसपी/नाॅन-टीएसपी) के पदों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाली द्वितीय चरण की काउंसलिंग में कुल 6010 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। आयोग सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि द्वितीय चरण में नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए विज्ञान के 2440 और हिंदी के 3570 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। विज्ञान की काउंसलिंग 25 से 28 नवंबर तक आयोजित होगी। यह काउंसलिंग 25 को दोपहर की पारी में और 26 व 27 को दोनों पारियों में तथा 28 को सुबह की पारी में काउंसलिंग होगी। हिंदी की काउंसलिंग 28 से 3 दिसंबर तक आयोजित होगी। 28 व 29 को दोनों पारियों में, इसके बाद 2 दिसंबर को दोनों पारियों में और 3 दिसंबर को सुबह की पारी में काउंसलिंग होगी। आयोग द्वारा द्वितीय चरण की काउन्सलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच कार्यक्रम अभ्यर्थियों के प्रपत्र अादि आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किये जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी बुधवार से डाउनलोड कर पात्रता कार्यक्रम अनुसार भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियों मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति के साथ निर्धारित अवधि में स्वयं व्यक्तिशः काउन्सलिंग के दौरान आयोग कार्यालय में उपस्थित हो सकेंगे। सचिव ने बताया कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर विस्तृत आवेदन-पत्र मय अपेक्षित दस्तावेज व्यक्तिशः काउन्सलिंग के दौरान जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी को काउन्सलिंग से वंचित कर दिया जाएगा, इस के लिए अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। निर्धारित अवधि में आवेदन-पत्र जमा नहीं कराने वाले अभ्यर्थी अंतिम परिणाम के लिए विचारित योग्य नहीं होंगे।

No comments:
Post a Comment