66566 हजार स्कूलों में 17.44 करोड़ का बजट जारी
बीकानेर.
सरकारी स्कूलों में सामुदायिक बाल सभाओं को प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने प्रदेश के 66 हजार 566 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 17.44 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इससे स्कूलों में नवाचार के साथ सामुदायिक बाल सभाओं को प्रभावी बनाया जाएगा।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड ने बताया कि राज्य के स्कूलों में इस नवाचार को केंद्र के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अच्छी शुरुआत माना है।
इन बाल सभाओं से जन समुदाय को जोडऩे, बच्चों को प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल को सालाना 3 हजार रुपए व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल को 1200 रुपए देने का प्रावधान किया है। इससे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सत्र में 10 सामुदायिक बाल सभाएं व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 4 सामुदायिक बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
अमावस्या को बाल सभा:
सामुदायिक बाल सभाएं हर महीने अमावस्या को आयोजित की जाएगी। जो गांव की चौपाल या घनी आबादी वाले सार्वजनिक व सुरक्षित स्थान पर होगी। अमावस्या से पहले आने वाले शनिवार व उसके बाद आने वाले शनिवार को बाल सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। शेष दो शनिवार को बाल सभा का आयोजन स्कूल परिसर में ही किया जाएगा।
बजट पर एक नजर
-राज्य में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या 52 हजार 539 हैं। प्रत्येक स्कूल को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए 1576.170 लाख का बजट दिया गया हैं।
-राज्य की 14 हजार 027 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में सामुदायिक बाल सभाओं के लिए 168.324 लाख रुपए का बजट दिया गया हैं। इस तरह सभी 66 हजार 566 स्कूलों के लिए बाल सभाओं के लिए कुल 1744.494 लाख रुपए दिए गए हैं।

No comments:
Post a Comment